इस कोर्स में आपको जनरेटिव एआई के बारे में बताया जाएगा. इस एआई की मदद से नया कॉन्टेंट तैयार किया जा सकता है. जैसे: टेक्स्ट, इमेज या अन्य मीडिया. इस कोर्स में आपको एआई टूल का इस्तेमाल करके, कम समय में रोज़ाना के काम पूरे करने और छात्र-छात्राओं की ज़रूरतों के हिसाब से शिक्षा देने तरीका सिखाया जाएगा. साथ ही, लेसन और गतिविधियों को बेहतर बनाने के क्रिएटिव तरीकों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. Gemini और ChatGPT, जेन एआई के उदाहरण हैं. इन्हें इस्तेमाल करने के लिए, बातचीत की भाषा में प्रॉम्प्ट दिए जा सकते हैं. दूसरे शब्दों में, एआई टूल से कोई सवाल पूछने पर वह उसका जवाब देता है. इस पूरे कोर्स में एआई टूल का इस्तेमाल करने की जांची-परखी रणनीतियां सिखाई जाएंगी. साथ ही, एआई की मदद से लेसन बनाने और उसे अपडेट करने, पढ़ाने के लिए संसाधन तैयार करने, एडमिन से जुड़े काम मैनेज करने के अलावा अन्य कई तरह के काम करने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी!