इस कोर्स में आपको जनरेटिव एआई के बारे में बताया जाएगा. इस एआई की मदद से नया कॉन्टेंट तैयार किया जा सकता है. जैसे: टेक्स्ट, इमेज या अन्य मीडिया. इस कोर्स में आपको एआई टूल का इस्तेमाल करके, कम समय में रोज़ाना के काम पूरे करने और छात्र-छात्राओं की ज़रूरतों के हिसाब से शिक्षा देने तरीका सिखाया जाएगा. साथ ही, लेसन और गतिविधियों को बेहतर बनाने के क्रिएटिव तरीकों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. Gemini और ChatGPT, जेन एआई के उदाहरण हैं. इन्हें इस्तेमाल करने के लिए, बातचीत की भाषा में प्रॉम्प्ट दिए जा सकते हैं. दूसरे शब्दों में, एआई टूल से कोई सवाल पूछने पर वह उसका जवाब देता है. इस पूरे कोर्स में एआई टूल का इस्तेमाल करने की जांची-परखी रणनीतियां सिखाई जाएंगी. साथ ही, एआई की मदद से लेसन बनाने और उसे अपडेट करने, पढ़ाने के लिए संसाधन तैयार करने, एडमिन से जुड़े काम मैनेज करने के अलावा अन्य कई तरह के काम करने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी!
Generative AI for Educators
By the end of this course, you will be able to
-
जनरेटिव एआई को अपने पेशेवर कामों के लिए असिस्टेंट के तौर पर इस्तेमाल करने के तरीके जानें
-
एआई टूल के लिए प्रॉम्प्ट लिखें और इससे मिले जवाबों की समीक्षा करें
-
एआई टूल का इस्तेमाल करके, क्लास से जुड़े संसाधन बनाएं
हमारा अनुरोध है कि कोर्स शुरू करने से पहले तीन सवालों वाले एक छोटे से सर्वे में हिस्सा लें. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है. आपके सुझावों से हमें दूसरे एजुकेटर के लिए इस कोर्स को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
कोर्स के इस सेक्शन में आपको एआई के बारे में बुनियादी जानकारी दी जाएगी! आपको एआई के मुख्य सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही, पढ़ाने से जुड़े कामों को कम समय में बेहतर तरीके से पूरे करने, छात्र-छात्राओं की ज़रूरतों के हिसाब से शिक्षा देने, और लेसन को बेहतर बनाने की रणनीतियों के बारे में भी बताया जाएगा. इस सेक्शन के खत्म होने तक, आपको यह अच्छी तरह से समझ में आ जाएगा कि आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में एआई की अहमियत क्या होगी. साथ ही, शिक्षा के लिए उपलब्ध तरह-तरह के एआई ऐप्लिकेशन के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी.
इस सेक्शन में आपको एआई से जुड़े मुख्य सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसमें शिक्षा के लिए ज़िम्मेदारी के साथ एआई का इस्तेमाल करने की रणनीतियां बताई जाएंगी, ताकि आप क्लासरूम में सही और नैतिक तरीके से ही एआई का इस्तेमाल करें. साथ ही, किसी विषय के बारे में गहराई से सोचने-समझने की आपकी क्षमता को विकसित करने में मदद की जाएगी. इससे आपको एआई से जनरेट किए गए आउटपुट को परखने में आसानी होगी.
कोर्स के इस सेक्शन में दी गई जानकारी, एआई के बारे में आपका नज़रिया बदल देगी. इससे आपको यह समझने में आसानी होगी कि एआई को सिर्फ़ एक टूल की तरह नहीं, बल्कि टीचिंग असिस्टेंट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको दिलचस्प गतिविधियों की मदद से एआई को प्रॉम्प्ट देने और उसके आउटपुट को परखने के तरीके सिखाए जाएंगे. इस सेक्शन के खत्म होने पर, आप सीखने-सिखाने से जुड़े अपने रोज़ाना के कामों के लिए एआई टूल का असरदार तरीके से इस्तेमाल करने के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
इस सेक्शन में, एआई की मदद से कम समय में रोज़ाना के काम पूरे करने, छात्र-छात्राओं की ज़रूरतों के हिसाब से शिक्षा देने, और लेसन को बेहतर बनाने के क्रिएटिव तरीके सिखाए जाएंगे. साथ ही, एआई के बारे में मिली नई जानकारी को प्रैक्टिकल तौर पर आज़माने के लिए एआई की मदद से, पढ़ाने के संसाधन डेवलप करने का मौका भी मिलेगा.
यह सेक्शन, एआई से जुड़ी जानकारी को एक्सप्लोर करना जारी रखने में आपकी मदद करेगा! इसमें एआई के बुनियादी सिद्धांतों, उसे ज़िम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करने, और सही नतीजे पाने के लिए बेहतर तरीके से प्रॉम्प्ट लिखने से जुड़ी अब तक की जानकारी को तरोताज़ा किया जाएगा. आपको ज़रूरत के मुताबिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि आप शिक्षा के लिए एआई के इस्तेमाल के बारे में जानकारी पाने की प्रक्रिया जारी रख सकें.
कोर्स को पूरा करने का सर्टिफ़िकेट पाने के लिए, आपको एक फ़ाइनल असेस्मेंट देना होगा. हालांकि, यह ज़रूरी नहीं है.
मददगार संसाधन ब्राउज़ करें.
Generative AI for Educators कोर्स पूरा करने के लिए बधाई! अगर मुमकिन हो, तो इस सर्वे में हिस्सा लें. इसे पूरा करने में तीन से पांच मिनट का समय लगेगा. हालांकि, इसमें हिस्सा लेना ज़रूरी नहीं है. आपके सुझावों से हमें दूसरे एजुकेटर के लिए इस कोर्स को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.